धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। थोड़ी सी बारिश होते ही एक गरीब का दूसरी मंजिल का हिस्सा भरभरा कर गिर गया और उसका घर में रखा सारा सामान दब गया।
मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काफी बादल छाए हुए थे और लोगों को उम्मीद थी की बारिश भी होगी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। इस बारिश से किसी का नुकसान भी होगा यह किसी को पता नहीं था। यह वाक्य वार्ड नंबर 22 लक्ष्मी गार्डन ओमवती पत्नी स्व.रमेश सिंह लगभग 35 साल से लक्ष्मी गार्डन में रह रहे हैं।वहीं ओमवती रहने वाले बड़ौत धनोरी के हैं। और इनके दो बच्चे हैं जिसमें से एक बड़ा लड़का यहां रहता नहीं है जो कि दिल्ली शाहदरा में रहकर ऑटो चला कर अपना पेट पाल रहा है। वही छोटा बेटा मजदूरी करके अपनी मां और अपना पेट पाल रहा है। जिस कारण घर की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। इस मकान की दूसरी मंजिल और छज्जा गिरने से बांस पर लटकी बिजली की तारे भी नीचे आ गये। गली वालों का कहना है कि हमने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है। यह तो किस्मत की बात थी कि कोई तारों की चपेट में नही आया, नही तो कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस मामले की सूचना पाकर आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। वहीं पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासनिक तौर पर जो भी मदद हो सकेगी हम अधिकारियों से मिलकर आपकी मदद कराएंगे। वही हर संभव शासन व प्रशासन से पीड़िता की मदद करने के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे।
No comments:
Post a Comment