जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने की चर्चा



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर। शाहबेरी में कांग्रेस के नेता, महेंद्र सिंह नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, आरबी सिंह, जिला अध्यक्ष, पुनीत कुमार, अध्यक्ष, दादरी कांग्रेस कमेटी, उदय नागर, ब्लॉक अध्यक्ष, बिसरख, दिनेश शर्मा, अध्यक्ष न्याय पंचायत, चिपियाना, वहां की जनता से संवाद स्थापित की और उनकी जो समस्याएं हैं रोड और सीवर की उसको लेकर काफी देर तक चर्चा किए, और उन्होंने आश्वासन दिया की शाहबेरी के इस मुद्दे को वो विधानसभा में ले जायेंगे जिससे यहां के लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके, और शाहबेरी की जनता को भी और जगहों की तरह सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके। शाहबेरी से नेताजी जी की अगुआई की कांग्रेस के कायकर्ता प्रवीण श्रीवास्तव, मंदिर के महंत श्री एस के उपाध्याय, मुकेश श्रीवास्तव, आर एन खान, पूरब, आशीष सिंह, अखिलेश सिंह, शिव पांडे, राहुल सिंह और शाहबेरी की सैकड़ों जनता, इतना ही नहीं ये सारे लोगों ने बारी बारी से नेताजी को अपनी बात कही जिसको नेताजी ने ध्यान से सुना और नोट किया।

Comments