धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सरस्वती विहार खोड़ा कॉलोनी में समाजवादी पार्टी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला महासचिव ग़ाज़ियाबाद वीरेंद्र यादव एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी एहसान कुरेशी रहे। बैठक का आयोजन समाजवादी पार्टी के खोड़ा नगर अध्यक्ष राहुल यादव एवं युवा नेता भूषण यादव, अध्यक्षता श्री रणवीर सिंह यादव पूर्व बीडीसी संचालन विधानसभा महासचिव लाल सिंह यादव ने किया। जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी एहसान कुरैशी के द्वारा राजेश कुमार यादव को लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष खोड़ा बनाया गया। राजपाल चौहान, मनीष शर्मा, अबरार को नगर उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर वीरेंद्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खोड़ा कालोनी में जो भी अब तक विकास हुआ समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ| नगर पालिका का दर्जा पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की देन है। खोड़ा में जितने भी विकास कार्य अब तक हुए हैं। चाहे वह बिजली घर बनाने का हो, ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइनों का बिछाने का, सड़कों का, गलियों में इंटरलॉकिंग का और खोड़ा में थाना स्थापित करने का काम समाजवादी पार्टी सरकार की देन है| साढ़े 4 साल से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज है, खोड़ा में चेयरमैन, विधायक और सांसद भारतीय जनता पार्टी के ही हैं, लेकिन आज तक इन सभी ने खोड़ा के विकास के लिए कोई भी एक काम किया हो तो वह बता दें। भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीति ही झूठ बोलने और लोगों मैं नफरत फैलाकर भावना भड़काकर ठगने की है,आज तक इन्होंने दूसरे के कामों का फीता काटने का काम किया है| सैकड़ो महिलाओं ने बताया कि खोड़ा में पीने के पानी का गंभीर संकट है, साढ़े 4 साल से खोड़ा नगरवासी सरकार से स्वच्छ पीने के पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है, यहाँ का वाटर लेवल 500 फुट नीचे जा चुका है, बोरिंग करने के लिए 4 से 5 लाख रुपए लग रहे हैं और पानी भी बहुत प्रदूषित है, लेकिन लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग खरीद कर पानी पी रहे है| खोड़ा में निम्न मध्यम आय वर्ग के लोग निवास करते हैं कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हालत मैं है।लोगों का रोजगार छिन गया है| आम जनता को अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई की मार ने उनका जीवन बेहाल कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस, बिजली की बढ़ती कीमतों में बेतहाशा वृद्धि आटा, दाल,चावल,चीनी,तेल, फल,सब्जियों और खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। आमजन की कमर टूट गई है। मुफ्त राशन,आर्थिक पैकेज के झूठे छलावे के नाम पर आम जन की संवेदनाओं से खेलने वाली भ्रष्ट सरकार को धरातल पर उतर कर जनता को राहत देने का काम करना चाहिए।सीधा आम जनता के खातों में पैसा पहुंचाया जाना चाहिए।जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जा सके। खोड़ा के निवासी लगातार पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तथा सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन साढ़े 4 साल बीतने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है| मैं उ० प्र० सरकार से मांग करता हूं कि खोड़ा में जल्द से जल्द पीने की पानी की समस्या को दूर करने की व्यवस्था करे| मानवता धर्म का पालन करे|
बैठक में मुख्य रूप से साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह,राहुल यादव नगर अध्यक्ष खोड़ा, नगर महासचिव संजय पटेल,नगर उपाध्यक्ष मनोज शाक्य, युवा नेता भूषण यादव, पप्पू त्रिपाठी, केसर सिंह, धर्मवीर पूर्व बीडीसी, पंकज यादव, रिंकू जाटव ,मोहम्मद फरहान, प्रदीप शर्मा, योगेश सिंह, जितेंद्र शर्मा, मोहित यादव सचिव, गुड्डू यादव, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद साबुल सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment