एसपी सिटी एवं एसएचओं की व्यापारियों के साथ हुई बैठक






धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोतवाली घंटाघर गाजियाबाद में एसपी सिटी एवं कोतवाल साहब के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापार मंडल वालों ने हिस्सा लिया जिसमें व्यापारी सुरक्षा शहर में अतिक्रमण यातायात शहर में कैमरों की व्यवस्था आदि के विषय में चर्चा हुई। इस बैठक में संदीप बंसल प्रेमप्रकाश चीनी रजनीश बंसल अनिल सांवरिया अशोक भारती राकेश स्वामी मूलचंद गर्ग मुकेश प्रजापति राकेश लाहोरिया राजू चावड़ा गौरव गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Comments