आर एस एस कार्यकर्ता नें असामाजिक एंव अपराधियों सें बचाव के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 


दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गौतमबुद्धनगर ।। सुशील गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता निवासी शिवम एनक्लेव पुराना हैबतपुर गौतमबुद्धनगर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लिखे पत्र में कहां हैं कि वह किराने की दुकान का काम करता है एवं उसकी पत्नी श्रीमती सीमा अपने ही निवास पर कॉस्मेटिक एवं किराने की दुकान में हाथ बंटाती है तथा उनकी दुकान पर महिलाएं एवं लड़कियों का आना - जाना भी लगां रहता है उनके मकान के सामने ही पप्पू पांडे ने एक मकान का निर्माण किया है सुशील गुप्ता की शिकायत है कि इसी मकान के पास असामाजिक नशेड़ी व गुंडे प्रवृति के लोग आते रहते हैं यह लोग पप्पू पांडे को परेशान करते रहे हैं यहीं पर राजकुमार पुत्र बाबूलाल रामकुमार पुत्र बाबूलाल सोनू पुत्र बाबूलाल सुशील, बबलू ,पंकज ,पुत्र राजकिशोर गुप्ता आकाश पुत्र गनौर दास, प्रिंस,ऑफ अंकित पुत्र मृदुला महतो आदि गिरोह बनाकर अपने साथियों के साथ मादक पदार्थो का सेवन एवं धंधा कर रहे हैं जहां पर उनके सामने से महिलाओं और लड़कियों का निकलना मुश्किल हो गया है । असामाजिक तत्वों का यहां पर सुबह में शाम को जमावड़ा लगा रहता हैं विरोध करने पर उन्होनें बताया कि उनका पडोसी राजकुमार पुत्र बाबूलाल उनकी पत्नी सीमा गुप्ता को 3 महीने पहले भी दुकान पर आकर के गंदी गंदी गालियां और अभद्रता व्यवहार किया हैं और शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देता हैं इस पर उन्होंने पुलिस को भी एक बार शिकायत की थी जिसमें 151 सीआरपीसी के तहत राजकुमार को जमानत पर छोड़ दिया गया । 30 जून की रात 12:15 बजे 20:25 लोगों ने मिलकर सुशील गुप्ता और पप्पू पांडे के घर पर पथराव किया जिसमें की सुशील गुप्ता के घर के सीमेंट की चद्दर तोड़ दी और पप्पू पांडे का मोबाइल व उनकी बीवी का मंगलसूत्र लूट कर ले गए।गत 30 जून को भी वहां पर काफी लडाईं झगड़ा हुआ जिसमें बाबूलाल, रामकुमार, द्वारा पप्पू पांडे के साथ मारपीट की गई व साथ ही घर पर पथराव किया गया, इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दी । लेकिन जिस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुईं हैं सुशील गुप्ता ने बताया की उनके साथ आए दिन गलत व्यवहार होता हैं जिस पर पुलिस को शिकायत करने पर भी कोई संग्यान नही लिया जाता इससे दुखी होकर सुशील गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा है एंव कार्यवाही की गुहार लगाई हैं।

Comments