धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मेरठ। आंखें अनमोल हैं, यह कुदरत का सबसे नायाब तोहफा हैं। इनको विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, लेकिन किसी मजबूरीवश या गरीबी के कारण लोग अपनी आंखों का ध्यान नहीं रख पाते और आंखों की रोशनी तक चली जाती है। किसी की आंखों का उपचार कराना बहुत बड़ा सेवा कार्य है। ऐसे लोगों की आंखों का उपचार कराने के लिये लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने बीड़ा उठाया है।
उक्त उदगार मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष, वैस्टर्न यू.पी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, बोम्बे बाजार मेरठ कैन्ट के अध्यक्ष, पी.एम.जे.एफ. लायन डॉ. रामकुमार गुप्ता ने लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा जरूरतमंदों की नेत्रों की जांच के लिये सुप्रसिद्ध वासुदेवा ऑप्टिकल्स पर स्थायी प्रोजेक्ट दृष्टि जांच केन्द्र के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये। ये जांच शिविर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक प्रतिदिन चलेगा। यहां प्रतिदिन जरूतमंदों की नेत्रों की जांच की जायेगी। उदघाटन के अवसर परजरूरतमंदो के नेत्रों की जांच की गयी और निःशुल्क चश्मे भी वितरित किये गये। मुख्य अतिथि लायन डॉ. रामकुमार गुप्ता ने आगे कहा कि लायन्स क्लब मेरठ भवानी का यह सेवा कार्य बहुत सराहनीय है। इससे जरूरतमंदों की दुनिया रोशन होगी। विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन तरुण मेहरा का भोले शंकर
का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। रीजन चेयरपर्सन ने भी क्लब द्वारा शुरू किये गये इस स्थायी प्रोजेक्ट की सराहना की। इससे पूर्व कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत डॉ. राजीव वासुदेवा, डॉ. आशीष वासुदेवा, सोना वासुदेवा, चन्द्र वासुदेवा,संजय वासुदेवा आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ राजीव वासुदेवा सह संयोजक , लायन महेन्द्र कुमार अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पररीजन चेयरपर्सन एवं एडमिनिस्ट्रेटर (2021-22) एम.जे.एफ. लायन तरुण मेहरा, क्लब अध्यक्ष लायन लविन्द्र भूषण शर्मा ,सचिव लायन सतीश सज्जनहार ,वरिष्ठलायन जी.डी. अरोड़ा,लायन अशोक गोयल ,लायन बीनू कुमार, लायन विनय कुमार, लायन संयम गुप्ता, लायन विकास गांधी,लायन विजय भाटिया ,लायन अजय कुमार चड्डा,लायन रविन्दर सिंह,लायन मनोज जैन, लायन आशीष माटा, लायन विनोद शर्मा,लायन अशोक रस्तोगी, लायन विजय कुमार शर्मा एडवोकेट आदि अनेक लायन बन्धु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment