पार्षद विनोद कसाना द्वारा आयोजित वैक्सीन कैम्प में 300 लोगों को लगा टीका




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पार्षद विनोद कसाना के आग्रह पर वार्ड 20 भोपुरा कोरोना की रोकथाम हेतु वेक्सीन केम्प द्वारा क्षेत्र के 300 लोगों का टीकाकरण हुआ ।पार्षद ने मोदी सरकार योगी सरकार  का आभार व्यक्त करते हुए बताया की मेरे क्षेत्र में लगातार केम्पो के माध्यम से टीकाकरण हो रहा है लोग भी बहुत जागरूक है काफ़ी संख्या में केम्प पर आकर टीकाकरण करा रहे है । पार्षद विनोद कसाना ,डॉक्टर कमल ,नीरज अधाना ,जय कसाना ,डॉक्टर श्वेता शशि ,सुनील ,ऋतु सरीन ,विनोद देविराम ,गगन ,राहुल बंसल डब्बी पहलवान शिवम् आदि उपस्तिथि रही

Comments