दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। लोहा मंडी गाजियाबाद के लोहा व्यापारी सुनील कुमार अग्निहोत्री ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल को अवगत कराया है कि उनके बचत खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा नवयुग मार्केट गाजियाबाद से 21 अगस्त और 26 अगस्त 2021 के मध्य फर्जी तरीके से बहुत सारी ट्रांजैक्शन कर के लगभग 32 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया गया है, उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वह शहर से बाहर गए हुए थे और 26 अगस्त 2021 को जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा नवयुग मार्केट पहुंचे और अपने खाते से पैसा ट्रांसफर करने के लिए चेक काटा तो ज्ञात हुआ कि उनके खाते में केवल रू5000 बकाया है इस सूचना से उनको भारी सदमा लगा कि बैलेंस तो अधिक होना चाहिए कैसे रू5000 केवल खाते में बचा है । तब बैंक से स्टेटमेंट ली तो ज्ञात हुआ कि किसी ने कुछ जालसाजी करके पेटीएम, एटीएम और एनईएफटी इत्यादि के द्वारा बहुत सारे ट्रांजैक्शन किए हैं, जिसकी सूचना सुनील कुमार अग्निहोत्री को नहीं मिली ।
उपरोक्त की सूचना पुलिस विभाग के साइबर सेवा केंद्र को दे दी गई है और पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है बैंक में भी सूचना दे दी गई है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा नवयुग मार्केट में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मुख्य प्रबंधक से निवेदन किया है कि शीघ्र ही जांच करके शिकायतकर्ता की धनराशि वापस कराने की कृपा की जाए, बैंक अधिकारी और पुलिस विभाग समुचित कार्यवाही में लगे हुए हैं।
Comments
Post a Comment