धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्री बांके बिहारी परिवार ग़ाज़ियाबाद द्वारा कोरोना काल में काल कवलित हुए शहर के नागरिकों एवं साहित्यकारों एवं गणमान्य व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि सभा व कोरोना काल में समाजसेवा के लिए आगे बढ़ चढ़कर अपना पूर्ण योगदान देकर शहर के अनेक लोगों के प्राणों की रक्षा करने वाले शहर के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर आशा शर्मा मयंक गोयल संजय पांडे मासूम ग़ाज़ियाबादी अरविंद भाई ओझा आदि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एन अग्रवाल ने व संचालन मनमोहन मित्तल ने किया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा इंदिरापुरम कमेटी का सम्मान कवियत्री रूपा राजपूत वीना मित्तल दीपाली जैन कवि स्वदेश यादव दुर्गेश तिवारी कुशल कुशवाहा अंकुर चौधरी मुकेश कंसल मनीष गोयल योगेश कंसल अरुण गर्ग रितेश कसाना प्रेम प्रकाश चीनी आयुष उपाध्याय रोहित उपाध्याय डॉ ओपी अग्रवाल जल शक्ति संस्था अम्बरीष गोयल आदि अनेक कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।
Comments
Post a Comment