धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 24-08-2021 को जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर शिवानी यादव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 4286 बन्दी निरूद्ध है जिसमें 3975 पुरुष तथा महिलाएं 164 व किशोर (18 से 21 बर्ष, 147 व 09 बच्चे हैं। निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा अवगत कराया गया की 16 अगस्त तक 100 प्रतिशत बन्दियों को वैक्सीन लग चुकी है जिनमें 5577 प्रथम डोज़ तथा 845 दूसरी डोज़ लग चुकी है तथा आज वैंकसीन का कार्यक्रम भी चल रहा है। सचिव द्वारा प्रतिदिन सेनीटाईजेशन के लिए निर्देशित किया गया। हाई पॉवर कमेटी के तहत अभी तक 773 एवं पैरोल पर 47 बंदियों को रिहा किया जा चुका है। सचिव द्वारा पुरूष विक्रान्त मिथुन, सफीक से बातचीत की गई व उनकी समस्यों को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु डिप्टी जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला कारागार में तैनात लीगल एड के सदस्यों से वार्तालाप की गई। लीगल एड के तहत करीब 194 बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर डिप्टी जेलर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लिनिक पर विशेष रूप से ध्यान दे ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके।
Comments
Post a Comment