रवि भाटी को विधायक सुनील शर्मा ने किया कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों मे सामाजिक कार्यों मे सहभागिता के लिए रवि भाटी(दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य, पश्चिमी क्षेत्र युवा मोर्चा सदस्य) को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी ने कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया.

 इस अवसर पर रवि भाटी ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा का मूल मंत्र ही सामजिक कार्य एवं मानव कल्याण का महामंत्र है. ये मेरा परम सौभाग्य है की बाल्यकाल से ही संघ की शाखा मे निरंतर जाने से जो संस्कार शाखा से मिले हैं वही मेरी प्रेरणा स्त्रोत है. जो संतुष्टी जन सेवा मे है उसका वर्णन शब्दों मे नही अपितु आत्मिक रूप से महसूस करने वाली चीज़ है. सभी स्वस्थ्य रहें, प्रसन्न रहें ऐसी ही ईश्वर से कामना है.सुन्दर कार्यकर्म पार्षद पवन रेड्डी द्वारा आयोजित किया साथ मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, सुदीप शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे





Comments