वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने लोहा मंडी में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों से की मुलाकात




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार आई.पी.एस.ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के आमंत्रण पर लोहा मंडी स्थित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल कार्यालय के सभागार में पहुंचकर समस्त पदाधिकारियों और व्यापारियों  के साथ मुलाकात करके एक बैठक की ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पवन कुमार आई.पी.एस.के आगमन पर सर्वप्रथम गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और अन्य सभी पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण करके और बुके भेंट करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत सम्मान किया और गाजियाबाद जनपद पर पधारने के लिए तथा उनके सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का परिचय बताते हुए और उनकी कार्यशैली अपराध नियंत्रण की सोच और हर समय समाज सेवा में तत्पर रहने के संकल्प की  सराहना करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ परिचय कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज के कार्यक्रम में उनका स्वागत करने पर सभी व्यापारियों का धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समाज और जनता के सहयोग से पुलिस प्रशासन बेहतर सेवा कर सकता है और इसकी आवश्यकता भी है । सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और आजकल तेजी से बढ़ते हुए साइबर क्राइम से बचाव रखने हेतु बहुत सारे सुझाव दिए कि सभी व्यापारियों को बैंकिंग करते समय बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है उस कार्य के लिए एक मोबाइल फोन अलग रखने का भी बहुत महत्वपूर्ण सुझाव उन्होंने दिया।

 सभी उपस्थित पदाधिकारियों और व्यापारियों ने करतल ध्वनि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनको आश्वासन दिया कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का सहयोग और तालमेल सदैव पुलिस प्रशासन के साथ बना रहेगा।

आज के कार्यक्रम में डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त बृजनंदन गुप्ता,जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल,सुबोध गुप्ता,इंद्र मोहन कुमार, अमरीश जैन, राजीव मंगल, सुशील जैन,अविनाश चंद्र,महेश कुमार गुप्ता,अनुराग अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल,सुरेश चंद गुप्ता, प्रदीप बंसल संजय मित्तल,संजय गोयल, गौरव मिगलानी,गिरीश  मेहंदीरत्ता,विकास जैन,वीरेश मित्तल,राजीव अग्रवाल,कपिल जैन,सतीश चंद बंसल,विनीत अग्रवाल, सौरभ गोयल और मुकेश मित्तल इत्यादि के साथ-साथ काफी संख्या में उपस्थित रहे।


Comments