दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड 35 में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गई एक नंदी और गाय की जान बजरंग के कार्यकर्ता जितेंद्र नें हमें बताया इसके लिए यहां के जेई पंकज जिम्मेदार है इस बिजली विभाग की लापरवाही के लिए उन्होंने कहां हम लोग जेई के ऊपर कार्यवाही के लिए एक लिखित शिकायत भी बहुत जल्द देंगें आपको बताते एक के बाद एक घटना हुईं ऐसा कहना है जितेंद्र का उन्होंने हमे बताया की हम सब कार्यकर्ता जैसी ही नंदी महाराज को दफना कर आए वैसे ही वहीं हमें गऊ माता थोड़ी देर बाद मृत्य अवस्था मैं मिली इससे पहले नंदी महाराज भी यहीं इसी जगह मृत्य अवस्था मे मिले थे यहां कहना है जितेंद्र का यह पूरा घटना क्रम ग्रीन होटल के पास का बताया जा रहा हैं
Comments
Post a Comment