धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। महामहिम राज्यपाल महोदया उ0 प्र0 के आह्वान पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त उपचाराधीन दो बच्चो को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए गोद लेकर पुष्टाहार दिया गया। महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदेश के सभी अधिकारियों व स्वय सेवी संस्थाओ से अपील की गई है कि वे क्षय रोग से ग्रसित बच्चो को सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिए गोद लेने के लिए आगे आये ताकि पीड़ित बच्चों को उपचार की अवधि के दौरान उचित आहार एवं भावनात्मक समर्थन प्राप्त हो सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जनपद मे कार्यरत विभिन्न संस्थाओं, संगठनो व अधिकारियों द्वारा कुल 1236 क्षय रोग ग्रस्त बच्चो को उपचार अवधि के लिए गोद लिया गया है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 02 बच्चे, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी भू0 अ0 श्याम अवध चौहान द्वारा 02 बच्चे, नगर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्वारा 02 बच्चे, एसडीएम लोनी व मोदीनगर द्वारा 02-02 बच्चो को, तीनो जिला चिकित्सालयों के सीएमएस द्वारा 02-02 बच्चों, उप जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा 02 बच्चे इसके अतिरिक्त केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 493 बच्चों, रोटरी क्लब द्वारा 474 बच्चों, रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा 94 बच्चों, व्यापार मंडल के अजय गुप्ता द्वारा 49 बच्चों, आई0एम0ड़ी0टी0 संस्था द्वारा 39 बच्चों, अमान डिस्पेंसरी लोनी द्वारा 25 बच्चों, सतमोला ग्रुप के सीएमडी अनिल मित्तल द्वारा 12 बच्चों व अन्य अधिकारियों द्वारा 50 बच्चो को गोद लिया गया है। इस सराहनीय कार्य के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0के0 यादव ने सभी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहाँ कि देश को टी0बी0 मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हम सभी को पूर्ण सामर्थ्य से कार्य करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए समाज के सभी वर्गों का इस कार्य मे सहयोग एवं समर्थन की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भावतोष शंखधार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर0के0यादव तथा अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment