Wednesday, 18 August 2021

व्यापारियों ने विनय कुमार सिंह एसीएम गाजियाबाद को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। बुधवार एक ज्ञापन विनय कुमार सिंह एसीएम गाजियाबाद को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन दिया गया। कोरोना संकट का विश्व स्तरीय स्तर पर मुकाबला करके उत्तर प्रदेश की जनता को महामारी से बचाने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल आपको बधाई देता है तथा आपसे साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार की बजाय पूर्व की तरह मंगलवार को करने की राष्ट्रीय व्यापार मंडल आपसे मांग करता है रविवार की साप्ताहिक बंदी होने से सरकारी कर्मचारी अपनी खरीदारी से वंचित रह जाते हैं तथा सरकारी कर्मचारी या आम ग्राहक दिल्ली नजदीक होने की वजह से दिल्ली से खरीदारी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिससे कि जनपद गाजियाबाद का व्यापार कोरोना संकट से पहले ही दयनीय स्थिति से गुजर रहा है ग्राहकों के दिल्ली पलायन से आर्थिक नुकसान झेलने के लिए यहां का व्यापारी वर्ग मजबूर है बिजली बिल बैंक किस्त कर्मचारियों का वेतन जीएसटी दुकान व मकान का किराया समय पर देने के लिए मजबूर दुकानदार इन सब को देने में दयनीय स्थिति से गुजर गुजर जाता है तथा आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है राष्ट्रीय व्यापार मंडल आपसे रविवार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त करके पहले की तरह मंगलवार करने की करबद्ध प्रार्थना करता है। बालकिशन गुप्ता जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद, प्रदीप चौधरी प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश, पंडित अशोक भारतीय, हिमांशु शर्मा, सुखबीर सिंह, मोहित शर्मा, दयाल शर्मा, वीरेंद्र कंडेरे, हरीश वर्मा आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment