दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गाज़ियाबाद। रोटरी दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब गाज़ियाबाद रॉयल एवम रोटरी क्लब गेल्लोर के द्वारा जेकेजी स्कूल विजय नगर पर मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ईलेक्ट रो0 ललित खन्ना जी एवम विशिष्ठ अतिथि राजकिशोरशर्मा जी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस अवसर परडीडी जेड अजय साधना जी,दी5दी जेड मनिनदर बत्रा जी सहित आई स्पेशलिस्ट श्री शैलेंदेर मेघवानीजी,यशोदा हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सक परमजीतसिंह(cardio) डॉक्टर अगिलेश सहित सारी टीम उपस्थित थी इस अव्सार पर सभी प्रकार के टेस्ट जैसे ई सी जी ,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, आई चेकअप आदि कराया गया । करीब 200व्यक्तियों को मुफ्त चेकअप एवम कंसल्टेंसी प्रदान की गयी । इस अवसर पर रोटेरियन नीलम त्यागी ने सम्मानित मुख्य अतिथि रोटेरियंन ललितखन्ना जी के द्वारा 04नये सदस्यों का पिन पहनाकर स्वागत करवाया । इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयर रोटेरीयन करुण गौड एवम रोटेरियन नरेंद्र सिंह सहित क्लब ट्रेनर नीलम त्यागी, राधा भारद्वाज प्रेसिडेंट गाजियाबाद रॉयल और प्रतीक भार्गव इंदिरापुरम गैलोर , यशोदा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर सपोर्टस्टाफ राजीव ,हिमांशु, राघिवअली,अन्जली,विजय नगर जेके जी का स्टाफ और भारी मात्रा में सभी लोग उपस्थित हुए।
प्रोजेक्ट चेयर रो0 एवम जेकेजी विजय नगर के डायरेक्टर करुण गौड ने कहा कि भविष्य में भी समाज सेवा भाव से भरे हुए एस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।
Comments
Post a Comment