नि:शुल्क कोविशिल्ड वैक्सीन शिविर सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। योगी सरकार के आह्वान पर जिला चिकित्सा विभाग व राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद व वार्ड 8 मालीवाड़ा के पार्षद राजेन्द्र तितौरिया के द्वारा निशुल्क कोविशील्ड वैक्सीन शिविर का आयोजन गाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल, नेहरूनगर में किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम व द्वितीय डोज के सभी लोगों ने वेक्सिनेशन  कराकर उत्साह पूर्वक लाभ उठाया। जिला चिकित्सा विभाग का सहयोग करते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा अपने शहर के व्यापारियों सहित आम नागरिकों को तीसरी लहर के विनाशकारी प्रकोप से बचाने व प्रदेश के मुखिया योगी द्वारा प्रदेश के अधिकाधिक नागरिकों को वेक्सीन लगाए जाने के लक्ष्य को पूरा करने में अपना नैतिक योगदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। 

निशुल्क वैक्सीन शिविर का उदघाटन सीएमओ डॉक्टर भवतोश शंखधर के द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण भी किया तथा कहा शिविर की व्यवस्था में राष्ट्रीय व्यापार मंडल व स्कूल प्रबंधक की भूमिका सराहनीय है। यहां की व्यवस्था के कारण ही यहां टीकाकरण का कार्य बड़े सुचारु ढंग से चल रहा है। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई के द्वारा सीएमओ के आगमन पर पूरी टीम के साथ अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया। 

वेक्सीन लगवाने के प्रति लोगों की जागरूकता देखते बन रही थी। सुबह 8 बजे ही लोग अपने वेक्सिनेशन के लिए शिविर पर पहुंच गए थे। वेक्सिनेशन का कार्य दोपहर 3:30 बजे तक चला। जिसमें 650 लोगों को वेक्सीन लगाई गई।

जीपीएस स्कूल प्रबन्धक डॉक्टर सागर यादव ने कहा राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन कैंप की समस्त व्यवस्थाओं व सुविधाओं से पूर्ण सेवा कार्य को देखकर इससे प्रेरणा स्वरूप सभी को सरकार के जनकल्याणारी लक्ष्य को पूरा करने में तत्पर रहना चाहिए जिससे कि समय रहते सभी आम जन को लाभान्वित किया जा सके। इस सेवा कार्य के लिए स्कूल का प्रांगण उपलब्ध कराकर हम खुद को सौभाग्य शाली समझते हैं। आगे भी हम समाज सेवी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर ने कोरोनावायरस के कहर से बचने का सरल उपाय सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अति शीघ्र वैक्सिनेशन कराना बताया। मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा अपने  आप को, परिवार को, शहर को, प्रदेश को व देश को सुरक्षित करने के लिए ऐसे अवसर पर सभी को जागरूकता का प्रमाण देना चाहिए।

पार्षद राजेन्द्र तितौरिया ने कहा अपने शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए ढिलाई न बरतें अपितु जागरुक रहें सुरक्षित रहें।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने शिविर में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉक्टर दीप्ति यादव ,सुरेंद्र शर्मा ,करुणा सिंह, सुमन यादव व उनके समस्त स्टाफ द्वारा जनसेवा का कार्य करते हुए वैक्सिनेशन कैंप की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान करने के लिए आभार जताया। गाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर सागर यादव के द्वारा कैंप के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय गोयल व पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा जिलाध्यक्ष महिला डॉक्टर सोनिका शर्मा के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। 

कैंप को सफलता का जामा पहनाने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने वैक्सिनेशन कैंप में पधारे सभी जनों को सहयोग करते हुए सहूलियत के साथ वैक्सिनेशन कराने में टोकन व्यवस्था करते हुए वरिष्ठ नागरिकों , महिलाओं, युवाओं को सरल व्यवस्था के साथ वैक्सीन लगवाने में मदद की। जिनमें जगत यादव, मुनिंद्र आर्य,सुरेश सिंह,कमल शर्मा ,राजीव शर्मा, महेश शर्मा, अमित वर्मा, राहुल कुमार,प्रदीप पाठक,जयप्रकाश प्रजापति, सोनू सैनी,अनिल सैनी, शिवकुमार आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Comments