पार्षद मनोज गोयल ने रोड के दोनों तरफ साइट पटरी के कार्य का किया शुभारंभ




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा वैशाली सेक्टर 1 गली नंबर 2 में रोड के दोनों तरफ साइट पटरी के कार्य का शुभारंभ किया गया समाजसेवी केएल शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर मिठाई बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया पार्षद मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया यह कार्य लगभग 12 लाख रुपए की लागत से होना है इस अवसर पर सुभाष राय नरेंद्र वर्मा भाजपा नेता  अवधेश कटियार श्याम सुंदर सिंह शिव शंकर उपाध्याय भूपेंदर  प्रहलाद सिंह कैलाश चंद गोयल अमरजीत सिंह दुग्गल एसके अग्रवाल एनके चौहान संदीप पांडे एससी शर्मा दीपक सचिन अशोक अग्रवाल अमन श्रीवास्तव एके द्विवेदी एस के मिश्रा करतार सिंह सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे

Comments