गुलशन—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का रविवार को राधे श्याम विहार स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रमाण कर गुरु दक्षिणा की रस्म निभाई। वक्ताओं ने कहा कि विश्व में गुरु ही सबसे बड़ा है। गुरु ही है, जो हमें शिक्षा, दीक्षा देकर सामाजिक प्राणी बनाता है। देश में अनेक गुरु हुए, जिन्होंने ऐसे शिष्य बनाए, जिनके अच्छे कार्यों से पूरा संसार लाभान्वित हुआ। संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जिन गुणों को उतारना चाहती है, उसमें यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी लोग हैं सभी हमारे बंधु बांधव हैं। इस दौरान विकास राणा, गुलशन राजपूत, गोपाल अग्रवाल, विकास त्यागी, के पी पुंढीर, सचिन त्यागी, दीपक कुमार, बिट्टू भदोरिया, डा. निर्भय प्रताप सिंह, चेतन चौधरी, अमित शर्मा, गौरव रावल, रमन त्यागी समेत 200 लोगों ने गुरु दक्षिणा किया।
कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।
Comments
Post a Comment