संवाददाता समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर वार्ड नंबर 37 और वार्ड नंबर 82 में पार्षद सरदार सिंह भाटी जी रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव ब्यूरो चीफ गाजियाबाद जिला अध्यक्ष गाजियाबाद यदुवंशी महासंघ गाजियाबाद अरून चौधरी जी वार्ड में जाकर प्रभू श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर प्रभू श्री कृष्ण जी के दर्शन किए और रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।
विक्रम ईन्कलेब शालीमार गार्डन मेंन साहिबाबाद में समीर जी ने कार्यक्रम में प्रभु श्री कृष्ण जी की बहुत सुंदर झांकी मनमोहक, बच्चों को देशभक्ति गीत हिन्दुस्तान को मजबूत करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कमेटी के सभी महानुभावों ने पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव का सम्मान किया।
छाबड़ा कालोनी में महिलायों ने कीर्तन कर मन्दिर सजाया और कान्हा जी बहुत ही सुन्दर पालने में मन मोहिनी रुप में सजाया विवेकानन्द ब्लॉग के आर डब्ल्यू ऐ के सभी पदाधिकारी महानुभावों ने मिलकर इस वर्ष मन्दिर बनवाया और महिलाओं ने भजन कीर्तन कर मनाया जवाहर पार्क में मन्दिर में जवाहर पार्क वासीयों ने बहुत सुन्दर मन्दिर को सजाया गया और जवाहर पार्क महिला मंडल अध्यक्ष श्री मति राजकुमारी यादव ने महीला टीम के साथ सांस्कृतिक भजन कीर्तन कर श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया साथ में विजय गुप्ता जी अमर सिंह जी मनोज चौहान जी अशोक भाटी जी रोहित जी भोपाल यादव जी तिलक चन्द्र मास्टर जी लोग मौजूद रहे
प्राचीन श्री राम मंदिर विक्रम ईन्कलेब शालीमार गार्डन मेंन में मुकेश भाटी जी अध्यक्ष श्री राम मंदिर कमेटी जी ने मन्दिर को बहुत ही सुन्दर सजवाया और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और मन्दिर में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार और पार्षद सरदार सिंह भाटी जी कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव सभी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment