आर्य समाज ने अनेकों स्थानों पर मनाया स्वतंत्रता दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 75 वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न स्थानों पर यज्ञ, यज्ञोपवीत, झंडारोहण, गीत संगीत कार्यक्रम करके सोल्लास मनाया गया और आर्य जनों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया ।

आर्य समाज नंदग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने यज्ञ करवाया और राष्ट्र की रक्षा के लिए आहुतियां चढ़ाई। 

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज राष्ट्र विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, राष्ट्र विरोधी ताकते सिर उठा रही हैं । ऐसे समय में युवाओं का दायित्व बढ़ जाता है अतः युवा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि कश्मीर का लाल चौक आज तिरंगे झंडों से सजा हुआ राष्ट्र भक्ति में सरोबार दिखाई दे रहा है यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का करिश्मा है जो आजादी से आज तक नहीं हो पाया वह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है । अलगाववादी व आंतकवादी घटनाओं को और अधिक मजबूती से कुचलना होगा । हमें भारतीय सेना पर गर्व है जो देश की रक्षा निर्भीकता पूर्वक कर रही है ।

सुरेश प्रसाद गुप्ता, नरेश प्रसाद आर्य,सौरभ गुप्ता ने भी अपने विचार रखे ।

आर्य समाज वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद में सुरेश आर्य ने यज्ञ करवाया व के के यादव,प्रमोद चौधरी मुख्य यजमान बने।

"जरा याद करो कुर्बानी" ऑनलाइन गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगीता आर्या, नरेंद्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा, नताशा कुमार,पुष्पा चुघ,प्रेम हंस, मधु खेड़ा,वीना वोहरा सुदेश आर्या,सुरेन्द्र तलवार,कमलेश भाटिया,निर्मल विरमानी, प्रवीना ठक्कर आदि ने देशभक्ति गीत सुनाये ।

आर्य नेता सुनील गुप्ता, राजेश मेहंदीरत्ता, रीता जयहिंद ने अपने विचार रखे।

आर्य समाज सूर्य निकेतन, सुल्तान पुरी,वजीर पुर जे जे कॉलोनी,नरेला,कबीर बस्ती, संदेश विहार,मोहन गार्डन,किशन गंज,सुभद्रा कॉलोनी नौरोजी नगर में यज्ञ करके यज्ञोपवीत धारण किये गए।

Comments