धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मोदी योगी सरकार की निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय अतुल गर्ग के आह्वान पर जिला गाजियाबाद स्वास्थ विभाग टीम की देखरेख में राष्ट्रीय व्यापार मंडल रजि० गाजियाबाद द्वारा जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष प्रवीण भाटी की देखरेख में अपना 9 वां कैंप लाजपत नगर में एल -36, नियर सरदार पटेल चौक साहिबाबाद क्षेत्र में लाजपत नगर व्यापार मंडल की ईकाई के अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह के कुशल प्रबंधन में लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के द्वारा किया गया तथा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के ऊर्जावान अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पू पहलवान उपस्थित रहे। उदघाटन कर्ता डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा जान है तो जहान है। किसी के बहकावे में न आएं, भ्रम में न रहें कोरोना के भय से बचने के टीकाकरण कराएं। कैम्प में मुख्य अतिथि संजीव शर्मा ने कहा हम इस निशुल्क टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड- कोवेक्सीन उपलब्ध कराने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की कार्यकुशलता को बधाई देते हैं जिन्होंने टीकाकरण अभियान को महामेधा टीकाकरण अभियान बनाकर चलाया और अव्वल बनकर उभरे। उन्होंने कहा जिस प्रकार लगातार गाजियाबाद में राष्ट्रीय व्यापार मंडल इस मुहिम में गति प्रदान करने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं इसके लिए इनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। कैम्प में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोश शंखधर पहुंचे और उन्होंने कहा गाजियाबाद की जागरुक जनता ही टीकाकरण अभियान की सफ़लता की द्योतक है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, महामंत्री हिमांशु शर्मा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष,आलोक शर्मा ,पूर्व पार्षद प्रत्याशी दिव्या हिमांशु शर्मा,लाजपत नगर ईकाई चेयरमैन प्रशांत पटेल, अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह, महामंत्री मोहित शर्मा (पत्रकार ),उमेश चंद गुप्ता, पंकज गोयल,प्रवीण कसाना,आदित्य सिंह,दयाल शर्मा पत्रकार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment