मुख्यमंत्री योगी जी का रविवार लॉकडाउन हटाने का सराहनीय कार्य: अजय गुप्ता



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी ने, भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार पर, पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को भी लॉकडाउन हटाने की सराहनीय काम किया,पर कुछ चंद लोग इसका श्रेय शहर के जनप्रतिनिधि को दे रहे हैं......?

शुक्रवार को माननीय योगी जी ने बुलाई बैठक मैं,एक सराहनीय काम किया,जो हर आदमी के दिलों दिमाग पर,उनका यह कदम सराया गया,माननीय योगी जी ने भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन,जो कि रविवार को हैं,रविवार को लॉकडाउन हटाने का पूरे प्रदेश में सराहनीय काम किया,यह साप्ताहिक लॉकडाउन पूरे उत्तर प्रदेश में हटाया गया है,योगी जी ने अपनी दूरदर्शिता से व्यापारियों की तकलीफों को जाना,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,योगी जी को नमन करते हुए,धन्यवाद देते हैं,पर कुछ चंद लोग इस सराहनीय कार्य के लिए जनप्रतिनिधि की तारीफों के पुल पर पुल बांधे जा रहे हैं,सोशल मीडिया पर यह तारीफ लगातार अलग-अलग नामों से जनता के सामने प्रसारित की जा रही है,लेकिन शहर की जनता यह ध्यान रखें,माननीय योगी जी ने जो सराहनीय काम किया है,उस पर पानी ना फिर जाए,क्योंकि अभी कोरोना वायरस का आतंक खत्म नहीं हुआ है,कोविड-19 का आतंक हम पिछले दिनों देख चुके हैं,कि हमारी कितनी जान माल की हानि हुई है, कितने घरों में चिराग बुझ गए हैं,इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,और 2 गज की दूरी लगाकर,हमें योगी जी के सपनों को साकार बनाना है,वैक्सीन जरूर लगवाएं,ताकि हम कोरोना वायरस के चुंगल में आने से बच सकें,आने वाले 2 दिन त्योहारों के हैं,रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं,प्रशासन की दी हुई गाइडलाइन पर जरूर ध्यान रखें,बेवजह बाजारों में भीड़ ना लगाएं,खुशी-खुशी रक्षाबंधन का त्योहार मनाएं,क्योंकि शहर के नागरिक बहुत बड़ी त्रासदी से गुजर चुके हैं,कृपया समझदारी दिखाएं।

जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी

Comments