नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद ने स्वतंत्रता दौड के बाद नुक्कड़ नाटक से बताया आजादी का महत्व




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देश पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत राम विहार लोनी में सबसे पहले स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया। इसके उपरांत राग नृत्य कला मंच बडौत के समन्वय से आजादी की लड़ाई और आजादी का महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा देश भक्ति के गाने प्रस्तुत किये तथा नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का संयोजन लोनी ब्लाक के एनवाईवी तालिब के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक की टीम में अनिल कुमार, हर्ष वर्मन, रजनी, मधू, पूनम की प्रस्तुति सराहनीय रही।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने सपथग्रहण करायी और अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम में महिला मण्डल अध्यक्ष राम विहार मानसी, बबीता, अंजली आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments