जल्द शुरू होगा कांवड़ मार्ग (पाइपलाइन मार्ग ) का निर्माण कार्य : रंजीता धामा



दीेपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी । बुधवार को लोनी नगरपालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी बॉर्डर क्षेत्र के पाइपलाइन मार्ग मार्ग का निरीक्षण किया और 15 दिनों के भीतर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को दिया । इस दौरान भाजपा की लोनी चेयरमैन रंजीता धामा के साथ उत्तर प्रदेश जल निगम के सहायक अभियंता संजय सिंह भी मौजूद रहें । संजय सिंह ने इस दौरान जनता को जानकारी देते हुए बताया कि लोनी बॉर्डर से बंद फाटक तक के करीब 1.20 किमी के इस मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व में नगर पालिका परिषद लोनी एवं उत्तर प्रदेश जल निगम कई बार प्रयास कर चुका था । लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के साथ सामंजस्य ना बैठ पाने के कारण कुछ अड़चने आ रही थी, जिनको दूर कर दिया गया है । इसी क्रम में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 67.18 लाख का टेंडर नगर पालिका लोनी के चेयरमैन व अधिकारियों के प्रयास से स्वीकृत कर दिया गया है, जिसके तहत कार्य को एक माह की अवधि में पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की गई है । वहीं लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने बताया कि शुरुआत में इस मार्ग को अस्थाई तौर पर डामर का बनाया जाएगा, जिससे फिलहाल आवागमन सुचारू रूप से चल सके । जबकि इस वर्ष के अंत तक 22 करोड़ की लागत से इस मार्ग को आरसीसी एवं नाली निर्माण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा । इस दौरान स्थानीय लोगों ने लोनी चेयरमैन का आभार जताया एवं जोरदार तालियों से उनका धन्यवाद किया । मुख्य रूप से सोमपाल मास्टर जी, पवन मलिक, सुभाष पंडित जी, सुरेश, तेजपाल, करण सिंह, ओमपाल राठी, कृष्णपाल मलिक, ऋषिपाल चौधरी, राजकुमारी, सपना मालिक, निर्मला, गीता,ओमवती आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें ।



Comments