संगठन मजबूत करने को लेकर की गई बैठक




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाज़ियाबाद। रविवार को  को गांव मेनापुर स्थित  एक बैठक  राष्टीय सवर्ण वाहिनी के  राष्टीय संगठन मंत्री सचिन शर्मा अध्यक्षता  में संपन्न हुई।  बैठक को राष्टीय अध्य्क्ष आचार्य गीतेश वत्स, राष्टीय प्रवक्ता मोहन लाल गोड़, प्रदेश अध्य्क्ष हरिकिशन शर्मा,दिल्ली प्रदेश अध्य्क्ष दिलीप शर्मा,राष्टीय महासचिव एस के शर्मा,पश्चिमी प्रभारी सतेंद्र कौसिक, राष्टीय सचिव पंकज शर्मा, पवन चौधरी, राष्टीय महासचिव भूपेंद्र चौधरी, व कुलदीप शर्मा ने संबोधित किया ।

राष्टीय सवर्ण वाहिनी राष्टीय अध्य्क्ष आचार्य गीतेश वत्स ने कहा कि संगठन का विस्तार तभी होगा जब सभी संगठन का कार्यकर्ता सामंजस्य से कार्य करेंगे। संगठन मंत्री  ने कहा संगठन में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी संगठन मजबूती के लिए पूरा प्रयासरत रहूंगा। पूरे जनपद व प्रदेश व देश मे संगठन मजबूत हो यह प्रयास किया जाएगा।

Comments