धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। विश्व सनातन रक्षक ने स्थानीय आई टी. एस कॉलेज मोहन नगर, ग़ज़ियाबाद में उदगम दिवस एवम प्रतीक चिन्ह फरसा वितरण समारोह मनाया जिसका उद्घाटन अतुल गर्ग राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया अति विशिष्ठ अतिथि दिनेश गोयल विधायक , महामंडलेश्वर देवेंडरानंद जी महाराज, ज्योतिवाले गुरुजी महामंडलेश्वर राज पाल जी, उदय कौशिक जी चेयरमैन मानसरोवर भवन, जे पी पांडेय, श्री बी एल बत्रा अधिवक्ता, आदि थे
पहला फरसा वेद पाल जी को प्रदान किया गया, दूसरा फरसा पवन खरब को, तीसरा फरसा बबलू सिंह वर्मा, चौथा फरसा सुनील शुक्ला, तथा राजस्थान के विकाश शर्मा तथा यश कंडेल को प्रदान किया गया।
अतिथि की रूप में डॉ बी के शर्मा ( हनुमान) , श्री नरेन्द्र शर्मा, रकम सिंह, टेक चंद प्रधान, सुक्खन सिंह, बाबू लाल, सतीश ( जूडो खिलाड़ी), सुनील शुक्ला, सनी कश्यप, आदि थे
आयोजन समिति में
अनिल कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार
बबलू वर्मा, राज कुमार वर्मा, राज कुमार चौहान, राज कुमार, राजीव प्रकाश गौर, अंश अनिल कौशिक, सारिका शुक्ला, रोहताश, नरेश कौशिक, तेजा, पप्पू प्रधान जामण्ड, यश वर्धन, मोनू तोमर, शैलेन्द्र राणा, सृस्टि शुक्ला, पवन खरब, विजय ठाकुर, डॉक्टर हरीश, चमन, नरेंद्र सिंह, अलका, रमेश, तेजवीर जुडो कोच थे
मंच का संचालन सचिन त्यागी तथा अनिल कौशिक ने किया
Comments
Post a Comment