समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी ए बी ब्लॉक के पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग के काम का शुभारंभ किया गया पानी की एक-एक बूंद कीमती है आने वाले समय में शायद पानी के लिए हम लोगों को तरसना पड़ सकता है इसके लिए जहां पानी इकट्ठा होता हो वहां पर वाटर हार्वेस्टिंग की बहुत आवश्यकता है केंद्र की सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार इस विषय से चिंतित है हमारी महापौर आशा शर्मा जी के प्रयासों हर वार्ड में एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है बरसात के मौसम में यहां काफी पानी इकट्ठा हो जाता था स्थानीय निवासियों की मांग पर यह कार्य कराया जा रहा है समाजसेवी जीडी शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया इस अवसर पर अजीत सिंह नारंग एसके गोयल बीएस चौहान अनीता खंडेलवाल भाजपा नेता अवधेश कटिहार बीएस चौहान मुनेश चौहान आरके गुप्ता नीलू मित्तल किरण दुआ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment