क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने पार्षद निधि से कराया सुधार कार्य




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाज़ियाबाद। कौशांबी थाने के साथ लगी रोड जो एंजेल माल होते हुए सीमांत विहार की तरफ जाती है उस रोड का सुधार कार्य क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल की पार्षद निधि से कराया जा रहा है इस कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर मिठाई बांटकर कौशांबी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया लगभग ₹27 लाख की लागत से यह कार्य होना है इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद जैन भाजपा नेता अवधेश कटिहार रोहित सरीन एसके गोयल श्यामवीर भदोरिया पूजा मेहरा श्याम सुंदर सिंह आनंद सिंह रावत मनोज आहूजा अनूप रावत संजीव यादव गर्ग साहब सहित क्षेत्र के अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Comments