वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन




राजेन्द्र सिंह— समीक्षा न्यूज  

हापुड। नवोदय युवा समिति द्वारा वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया मंडी स्थित समिति कार्यालय में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मैं देशभक्तों के चित्र लगाए गए इस मौके पर शिक्षिका उर्मिला शर्मा ने कहा कि देशभक्तों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय कदम है इस प्रकार के आयोजन से हमारे देश के लिए जिन्होंने कुर्बानी दी उनके विषय में युवा वर्ग को जानकारी तो मिलती है उन्हें नमन करने का अवसर भी मिलता है नवोदय युवा समिति व नवोदय फोटोग्राफिक  क्लब के संयुक्त तत्वाधान में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में शामिल फोटो को देखकर अनिता सैनी ने कहा कि वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी एक अच्छी पहल है इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है फोटोग्राफी डे के मौके पर देशभक्तों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शनी की सराहना की कार्यक्रम संयोजक छायाकार  राजेंद्र राठी ने जानकारी दी कि देशभक्तों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में धौलाना क्षेत्र के क्रांतिवीरो के साथ राजगुरु ,भगत सिंह, सुखदेव रानी लक्ष्मीबाई ,लाला हरदयाल ,राव तुला राम ,गुरु राम सिंह ,फतेह अली टीपू ,मंगल पांडे सहित अनेकों देशभक्तों के चित्र फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए कार्यक्रम के सह संयोजक महेंद्र सिंह सैनी ,सौरव बंसल, तरुण बंसल ,ने प्रदर्शनी देखने पहुंचे दर्शकों का आभार प्रकट किया इस आयोजन को सफल बनाने में विकी सिंह ,निर्मल शर्मा, बबीता शिवानी तोमर ,विशाल कौशिक विनय शर्मा ,संजय अग्रवाल, गगन मित्तल ,आलोक गर्ग, नरेंद्र कुमार ,मनोज शर्मा ,आदि का सहयोग रहा

Comments