पूर्व अधिकारी दिल्ली सी0पी0 सिंह ने बुके देकर किया इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क  जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में वैश्विक महामारी कोरोना में खाद्यान्न का वितरण व आर्थिक मदद करने तथा दूसरी कोरोना लहर में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने व समय, समय पर जरूरतमन्द बच्चों में दूध, फल, पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने व समाज के कमजोर वर्गों के साथ मृदु व्यवहार तथा हर तरह से उनकी मदद करने में पूर्ण समर्पण के लिए और उच्चकोटि का स्ट्रक्चर बनाने जो कि बड़ी, बड़ी इमारतों मे काम आता है, पूर्व अधिकारी दिल्ली सी0पी0 सिंह ने बुके देकर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को सम्मानित किया, वह लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी हैं, आशीर्वाद दिया कि इसी तरह समाज के जरूरतमंदों की सेवा करते रहें| इस अवसर पर प्रियदर्शनी सिंह, प्रियंका सिंह ने प्रथम श्रेणी में परास्नातक किया, उन्हें भी सभी ज्ञानपीठ के सदस्यों ने बधाई दी, प्रमुख लोग उपस्थित रहे रामदुलार यादव संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट, सी0पी0 सिंह, शिक्षाविद मुकेश शर्मा, प्रेम चंद पटेल, लक्ष्मी यादव, अंकित राय, केदार सिंह, हरिशंकर यादव, मुनीव यादव, सुरेश भारद्वाज, मोहम्मद सलाम, सुभाष यादव, ताहिर अली, हरिकृष्ण यादव, अखिलेश कुमार शुक्ला, अमर बहादुर आदि स्वागत में शामिल रहे|

Comments