साजिद खान—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। एसएसपी पवन कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जिले में हर जगह सख़्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी पवन कुमार के आदेशों पर कार्यवाही करते आ रहे थाना लोनी कोतवाली क्षेत्र के तेज तरार रूप नगर चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव ने दिनांक 08/09/2021 को एसआई प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व कॉन्सटेबल जयवीर के साथ रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरन अभियुक्त मोनू उर्फ साजिद पुत्र रहीमुद्दीन निवासी गली न0 8 मोहल्ला पठानकोट थाना बड़ौत जिला बागपत हाल पता शमीम पुत्र यामीन के मकान में किराएदार प्रशान्त विहार थाना लोनी गाजियाबाद को 02 किलो गांजा नाजायज के साथ प्रकाश विहार चौकी क्षेत्र रूप नगर से गिरफ्तार किया!
Comments
Post a Comment