दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पार्षद पिंटू नें अपने कार्यालय पर लगवाया 12 वां वैक्सीनेशन कैंप जिसमें तकरीबन 800 लोगों नें कोरोना वैक्सीन लगवाईं इस तरह पार्षद के अथक प्रयास से तकरीबन पूरे वार्ड और विधानसभा 56 सें 11000 लोगों को अभी तक टीकें का लाभ मिल चुका है यह कहना हैं स्थानीय जनता व लोगों का , जब हमनें निगम पार्षद सें जानना चाहा तो उन्होनें हमें बताया की आगें भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा जब तक वार्ड में और विधानसभा 56 एक एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन ना लग जाऐं हम लोग नहीं रूकेगें क्योंकि कोरोना को हराना हैं यह हम सब नें ठाना हैं यह सभी के सहयोग से होगा साथ सभी का उन्होनें भारत सरकार, राज्य सरकार का धन्यवाद किया ।
Comments
Post a Comment