समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी रविवार 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया जा रहा है । जिसमें देश विदेश के अनेको आर्य कार्यकर्ता जुड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि परिषद की स्थापना अनिल आर्य जी द्वारा 3 जून 1978 को की गई थी।
परिषद युवा निर्माण के लिए शिविर,राष्ट्रीय मुद्दों पर धरने प्रदर्शन,युवा संस्कार अभियान व विशाल बहुकुण्डिय यज्ञों आदि का आयोजन करती रहती है । अब कोरोना काल मे भी 23 मार्च 2020 से अब तक 274 वेबिनार आयोजित कर चुकी है।
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर " राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका" पर गोष्ठी होगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री मुख्य वक्ता होंगे व एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनन्द चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे। हरियाणा सरकार के राज्य ओषधि नियन्त्रक नरेंद्र आहूजा विवेक अध्यक्षता करेगे।
राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भी वार्षिक प्रगति विवरण व धन्यवाद ज्ञापन करेंगे ।
समाज व राष्ट्र निर्माण में युवा क्या करें इस पर चिंतन होगा ।
No comments:
Post a Comment