वार्ड 72 में पार्षद मनोज गोयल द्वारा जारी है नए मतदाता पंजीकरण कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 क्लाउड 9 वैशाली में  नए  मतदाता पंजीकरण तथा किसी भी तरह की त्रुटि वोटर आई कार्ड में थी उसको सही करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा वहां की आरडब्ल्यू द्वारा यह कैंप लगाया गया विशेष रुप से सहयोगी संस्था आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया  240 लोगों ने  इस कैंप में लाभ उठाया   इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवी नरेश उपाध्याय संजीव तनेजा धरमवीर अनिल तिवारी नरेंद्र बहुगुणा प्रदीप कुमार महंता राकेश जैन भाजपा नेता अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय श्यामवीर भदोरिया ने इस  कार्य मैं सहयोग किया

Comments