Monday, 20 September 2021

गीत संगीत उत्सव सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

कोरोना काल मे संगीत ओषधि है -सतीश नागपाल(CEO,IIFCL)

गाजियाबाद। सोमवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के  तत्वावधान में कोरोना काल मे तनाव मुक्त करने के लिए "प्रफुल्लित व उत्साह" के गीतों का कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया । यह कोरोना काल में 284 वां वेबिनार था ।

मुख्य अतिथि सतीश नागपाल ने कहा कि संगीत कोरोना काल मे सबसे अच्छी औषधि है, लोग तनावपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं किसी के रोजगार चले गए, कई रिश्तेदार मित्र चले गए बहुत दुःखद काल से लोग निकले।संगीत ही सच्चा मित्र है ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद निरन्तर विभिन्न विषयों पर वेबिनार करके ज्ञान वर्धन व मनोरंजन करके समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि संगीत मानव जीवन के लिए आवश्यक है।

गायक नरेन्द्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा, नरेश खन्ना, नताशा कुमार, ऋचा गुप्ता,रजनी गर्ग,कमलेश चांदना, करुणा चांदना, जनक अरोड़ा, दया आर्या, प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, के एल मल्होत्रा, वीरेन्द्र आहूजा, राजकुमार भंड़ारी, रजनी गोयल आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

प्रमुख रूप से उर्मिला आर्या (गुरुग्राम),आस्था आर्या,वीना आर्या,महेंद्र भाई,राजेश मेहंदीरत्ता, सुरेंद्र शास्त्री,संध्या पांडेय, स्नेह अरोड़ा आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment