पार्षद मनोज गोयल द्वारा चलाया जा रहा है महा मेगा वैक्सीन अभियान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महा मेगा वैक्सीन अभियान के वार्ड  72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र  सेक्टर 1 वैशाली जिसे क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल जी द्वारा गोद लिया गया है आज  वैशाली कौशांबी भोवापुर मैं नर्सिंग होम तथा मॉल सहित 11 जगहों पर कैंप लगाकर 3200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई  सेंटर की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा जी का और उनकी टीम का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बड़ी मेहनत करके इस कार्य में सहयोग किया।

Comments