प्रदीप पाठक बने जन मानव उत्थान समिति के कार्यकारणी सदस्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति ने गाजियाबाद निवासी प्रदीप पाठक को संस्था का कार्यकारणी सदस्य बनाया।

यह नियुक्ति जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने की ओर आशा की कि श्री पाठक जी जन कल्याण व महिलाओं व बेटियों के लिए उनके जन कल्याण व हाइजेनिक कार्य की जन जागरूकता कार्यक्रम में अपना व अपनी टीम के साथ  सहयोग करेंगे । श्री पाठक जी को संस्था का कार्यकारणी सदस्य बनने पर संस्था के सभी सदस्यों व सभी पदाधिकारियों ने प्रदीप पाठक जी को बधाई दी । 

श्री प्रदीप पाठक जी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जी ने मेरे पर जो विस्वास किया है में उनके विस्वास पर खरा उतर कर जन कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा  ।

Comments