"धर्म रस की वर्षा मे भीग रहे लोनीवासी": रंजीता धामा




दीेपेन्द्र सिंह— समीक्षा न्यूज  

प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर उदासीन समाज सेवा आश्रम समिति ट्रस्ट रामपार्क मे महंत ईश्वर दास जी के सौजन्य से 9 सितंबर से चल रही श्री मद् भागवत कथा मे पँहुची लोनी की नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ।

रंजीता धामा ने मंहत ईश्वर दास जी महाराज को फूल भेंट कर चरण छूकर आशीर्वाद लिया भगवान के चित्रों पर भी माला चढाकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर  पर समाजसेविका भगवती तोमर ने सैकड़ों महिलाओं के साथ लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला एवं भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज आप सभी के बीच बैठकर जो मैने श्री मद् भागवत का अमृत पान किया है मै सौभाग्यशाली हूं जो मंहत ईश्वर दास जी के मुख से इतने सुन्दर ढंग से अमृत कथा का श्रवण करने का अवसर मिला ।

हम सभी को ये चाहिए कि आपस मे मिल-जुलकर इस तरह के धार्मिक आयोजन कराते रहना चाहिए तथा अपने परिवार के छोटे बच्चों को भी धर्म के प्रति जागरूक करना चाहिए जिससे की उनके व्यक्तित्व का निर्माण हो तथा अपने धर्म के प्रति उनकी आस्था बनी रही । 

इस अवसर पर कलाकारों के दूारा बेहद सुन्दर ढंग से नृत्य करते हुये मनोहर झांकियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया ।

इस अवसर पर सुधीर तोमर ,कपिल मलिक , वेदप्रकाश मुखिया ,विकास ,विशाल त्यागी ,समाजसेविका भगवती तोमर ,शोभा ,बीना ,पूजा सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज