पार्षद ललित कश्यप सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज      

गाजियाबाद। निगम पार्षद ललित कश्यप नीलम धर्म कांटे से लेकर अंडरपास तक टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एक्शन देशराज श्रीकांत राणा बबलू धर्मेंद्र योगेश शर्मा सेंड वीर देशराज राज पांडे पवन आदि लोग मौजूद रहे। मौसम साफ होते ही तेजी से चलेगा करें मिट्टी हटाकर मलवा फैलाया जाएगा ताकि सड़क बनाने में कोई दिक्कत ना हो नाले की प्रॉपर सफाई की जाएगी ठेकेदार को किए सख्त आदेश पार्षद जी का कहना है पिछले काफी दिनों से बारिश का मौसम है आए दिन बारिश आ जाती है बहुत दिक्कत हो रही है, निगम पार्षद ललित कश्यप ने जताया महापौर जी का आभार कहां महापौर जी की ही कृपा से हो रहे हैं

Comments