शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मोत्सव मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुरादनगर। देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद भगत सिंह जी की 114 वीं जयंती  राधेश्याम स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल मे मनाई गई। इस दौरान शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। लोगों ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। विद्यालय के मैनेजर विकास राणा ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को शहीदों के आदर्शो से प्ररेणा लेकर कुछ कर दिखाने का जज्बा रखना चाहिए, इस मौके पर गुलशन राजपूत ने कहा की पूर्व समय के युवा जो हिम्मत रखते थे, वो अब नही दिख रही है। नशा, अपराध के कारण युवा भटक रहा है, इसलिए शहीदो के आदर्शो को अपनाना आवश्यक है इस मौके पर विकास राणा, गुलशन राजपूत, आदित्य रजौरा, हरित कुमार, गौरव रावल, सचिन त्यागी,अक्षय कपूर, वंश शर्मा, दिपान्शु त्यागी,अक्षय कपूर  क्षितिज सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Comments