धनसिंह—समीक्षा न्यूज
विश्व पटल पर मोदी जी ने भारत का सम्मान बढ़ाया -राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य
गाजियाबाद। शुक्रवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 71 वां जन्मोत्सव "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में ऑनलाइन मनाया गया और उनकी दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की गई। आज के ही दिन 17 सितम्बर 1948 को सरदार पटेल ने भारतीय सेना भेज कर हैदराबाद के निजाम को हराकर भारत मे विलय करवाया था।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की शान है सदियों बाद ऐसा महापुरुष पैदा होता है। हमें उन पर गर्व है। उन्होंने राष्ट्र नायक के रूप में राष्ट्रवाद की नयी अवधारणा लिखी है । चाहे धारा 370 या 35 ए हटाने की बात हो,तीन तलाक जैसे नारी जाति पर अत्याचार की बात हो ,सर्जिकल स्ट्राइक हो और करोड़ो हिन्दुओ के स्वाभिमान का प्रतीक श्री राम मंदिर का शुभ निर्माण कार्य हो सभी असंभव लगने वाले कार्यों को मोदी जी ने अत्यंत कुशलता पूर्वक हल किया है उनकी कर्मठता, सोच, कार्य शैली की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है । उन्होंने लौहपुरुष सरदार पटेल को भी स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कि उनके साहस के कारण ही हैदराबाद भारत का हिस्सा बना। भारतीय सेना के आक्रमण के पांच दिन में ही हैदराबाद के निजाम ने घुटने टेक दिए थे और 17 सितम्बर 1948 को शाम 5 बजे भारत में विलय स्वीकार कर लिया। इसलिये यह एकता अखण्डता की रक्षा के संकल्प का दिन है।
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आज मोदी जी के कारण विश्व में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।योग दिवस के माध्यम से उन्होंने पूरे विश्व को जोड़ने का अदभुत कार्य किया है।
आचार्य गवेन्द्र शास्त्री, आनन्द प्रकाश आर्य, दुर्गश आर्य, धर्म पाल आर्य, ओम सपरा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि मोदी जी युवा पीढ़ी के आदर्श है उनकी दिनचर्या, पुरुषार्थ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत्र है।
गायिका प्रवीण आर्या,गीतकार नरेंद्र आर्य सुमन,दीप्ति सपरा, रवीन्द्र गुप्ता,रजनी चुघ,रजनी गर्ग, वीना वोहरा आदि ने गीत सुनाये।
No comments:
Post a Comment