धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर- हिंदू समाज में गौ माता को माता का दर्जा दिया गया है, आजकल देखने में आ रहा है श्राद्ध वह नवरात्रों में लोग पूरी सब्जी ज्यादा मात्रा में बनाकर गौमाता को खिलाते हैं चाहे गौमाता पूरे साल भूखी रहे लेकिन श्राद्ध में पितरों वह नवरात्रि में देवी मां को खुश करने के चक्कर में गौ माता को पूरी खिलाते हैं ज्यादा मात्रा में पूरी खाने से गौ माता के पेट में गैस बन जाती है, जिसे अफारा भी बोलते हैं और फ़ूड पोइज़निंग हो जाती है जिस कारण संभवत गौ माता की मृत्यु हो जाती है इसलिए सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अपने पितरों को खुश करने के चक्कर में जाने अनजाने में पाप के भागीदार ना बने, गौ सेवक गुलशन राजपूत की लोगों से अपील है कि गौ माता को पूरी खिलाने से अच्छा है मात्र 20 - 30 रूपये का हरा चारा लेकर गौ माता को खिलाएं
Comments
Post a Comment