वरिष्ठ समाजसेवी नीरज सिंह का किया लोगों ने भव्य स्वागत







दीपेन्द्र सिंह— उपसम्पादक 

समीक्षा न्यूज  

नई दिल्ली। फिक्की यंग लीडर फोरम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नीरज सिंह का दिल्ली आवास पर पहुंच कर सैकड़ो की संख्या मे भाजपा समर्पित कार्यकर्त्ताऔ और लोगों ने किया उनका भव्य स्वागत इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहां यह जो जिम्मेदारी हमे मिली उसका हम मजबूती से निर्वाहन करने के लिए पूरी तरह कटिवध  है आएं हुए सभी लोगों का उन्होंनें धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।।

Comments