राजेन्द्र सिंह— समीक्षा न्यूज
पिलखुआ। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत सामाजिक संस्था नवोदय युवा समिति द्वारा नारी शक्ति नारी सम्मान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिवाजी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कोतवाली उप निरीक्षक निर्मल मशी ने कहा कि नारी को आत्म सुरक्षा के लिए खुद जागरूक होने की जरूरत है वही हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र शर्मा ने नारी सम्मान ,आत्मसम्मान ,व आत्म बल के लिए प्रेरित किया कॉन्स्टेबल राधा ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने कहा कि सरकार द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम नारी सुरक्षा ,नारी शक्ति ,नारी स्वावलंबन हेतु महा अभियान चलाया गया है इसके तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने और सरकार की हेल्पलाइन के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची एंटी रोमियो पुलिस टीम ने के सदस्य निर्मल मशी ,नरेंद्र शर्मा ,राधा को समिति के सदस्य सौरव बंसल ,महेंद्र सैनी, तरुण बंसल ,राजेंद्र संजय अग्रवाल आदि ने टीम द्वारा महिलाओं को जागरूक करने पर के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मनोज शर्मा गगन मित्तल ,विनय शर्मा, नरेंद्र टोंक ,निर्मल शर्मा आदि का सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment