दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि पंकज त्यागी नें आज समीक्षा न्यूज के उप संपादक दीपेंद्र सिंह से खास विशेष बातचीत में कहां की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की इतिहासिक जीत होगीं उन्हें पूरा भरोसा सरकार दुबारा बननें जा रही हैं योगी जी के नेतृत्व मे जब हमनें उनसे गाजियाबाद के बारे में जानना चाहां तो उन्होंने कहां सभी विधानसभा सीट हम लोग जीतनें जा रहें विपक्ष की बातें सिर्फ और सिर्फ हवा हवाईं जब हमनें कहां जैसा मीडिया में एक चर्चा की कुछ विधायकों से जनता ना खुश और उनका विरोध तो उन्होनें बडें ही धैर्य के साथ कहां की विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं इसलिए उनकें द्वारा बीजेपी विधायकों की आलोचना के सिवाय कोई रास्ता बचा नहीं इसलिए तरह तरह की बातें की जा रही मीडिया के माध्यम सें हमें पूरा भरोसा गाजियाबाद की जनता हमारे साथ और सभी सीट हम लोग जीतनें जा रहे यह हम लोगों को पूरा भरोसा ।
Comments
Post a Comment