Saturday, 4 September 2021

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल टीम ने एसएसपी से की शिष्टाचार भेंट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

- सेवानिवृत्ति डीएसपी विनोद शर्मा बने संस्था के संरक्षक

गाजियाबाद। भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के लिए कार्य कर रही संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की टीम ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनका तिरंगा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर व पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया।

शनिवार, 4 सितंबर को एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने एसएसपी पवन कुमार को संस्था के  उद्देश्यों और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। एसएसपी ने भी जनहित में कई सुझाव दिए और संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। साथ ही संस्था को सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पं. रवि शर्मा, मुख्य प्रभारी राजिंदर सिंह, संयोजक मोहिंदर डेंग, प्रदेश निदेशक विनय कुमार, गाजियाबाद के मुख्य निदेशक रामानंद सिंह व रिहाना अलवी उपस्थित रहे। इन सभी ने एसएसपी पवन कुमार द्वारा दिए गए सुझावों के लिए धन्यवाद दिया।

सेवानिवृत्त डीएसपी भी संस्था के संरक्षक बने

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की राष्ट्रीय टीम ने आज ही सेवानिवृत्त डीएसपी (उत्तर प्रदेश पुलिस) विनोद कुमार शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्हें तिरंगा अंग वस्त्र पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी सहर्ष उन्होंने स्वीकार करते हुए अपने कई अनुभवों को साझा किया और पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा ने उनका आभार जताते हुए कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल दृढ़ संकल्पित है और इसमें सभी की भागीदारी प्रार्थनीय है।

No comments:

Post a Comment