धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा पूरी मेहनत के साथ अपना पूरा समय देते हुए बीजेपी की तरफ से बूथ सत्यापन को लेकर अलग अलग सेक्टरों की बैठक आयोजित की गई । बैठकों मे महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की बूथ अध्यक्षों का पार्टी मे एक विशेष स्थान है । बूथ मजबूत होंगे , तभी पार्टी मजबूत होगी बैठक मे बूथ की अहमियत व हर कार्यकर्ता की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से आगामी विधान सभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने और कार्यकर्ताओं से लोगों के घर-घर जाकर केंद्र व राज्य की लाभकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए कहा गया । बैठक में मंडल के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श भी किया गया । चुनाव आने वाले हैं कार्यकर्त्ता तैयारियों मे जोर-शोर से जुट जाएं । वे पोलिंग बूथ पर जाकर बीएलओ से मिलकर लोगों के वोटर कार्ड बनवाने मे मदद करें । 15 सितंबर को सभी बूथ समितियों का ब्योरा प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा। मतदाता सूची आते ही पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पन्ना प्रमुखों का मंडलों पर सम्मेलन होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के दिन सुबह 10 बजे सब बूथों पर बूथ समिति की बैठक होगी। सुबह 11 बजे से मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथ अध्यक्ष अपनी टीम के साथ बैठकर सुनेंगे । पप्पु पहलवान जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव कार्यकर्ताओं के बिना नहीं जीता जा सकता। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि पूर्ण मनोयोग से 2022 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं । कार्यक्रम मे मंडल महामंत्री हरीश गौड़ डी एन कौल प्रभारी सेक्टर संयोजिका (13 ,14, 19 ) सुमन सती अंजू घनशाला साधना पाण्डेय बूथ अध्यक्ष प्रतीक माथुर आरपी सिंह शिव शर्मा राणा विरदी सुनील त्यागी मनोज राघव भूषण लाल प्रशांत ठाकुर आशा पवार अलका नेगी शत्रुघ्न लाल सुनील शर्मा राज जैन राजेन्द्र कोकारिया गणेश गौतम धर्मेंदर भदोरिया आदि कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment