पार्षद मनोज गोयल ने लिखा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को पत्र




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा एक चिट्ठी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उद्यान प्रभारी आलोक रंजन जी को दी गई जिसमें हिंडन नहर के बगल में जो रोड जा रही है जो  इंदिरापुरम वैशाली वसुंधरा होते हुए गाजियाबाद की तरफ जा रही है उस पर  बढ़े हुए पेड़ पौधों की है ट्रीमिंग के लिए कहां गया इस जगह पर हर रोज लोग पैदल तथा साइकिल से भी घूमते हैं  इन पेड़ पौधों की वजह से जंगली जानवर निकलते रहते हैं तथा दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है असामाजिक तत्व इसका लाभ उठा लेते हैं आज जीडीए के उद्यान स्पेक्टर संजीव कुमार जी द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है मैं जीडीए के उद्यान प्रभारी आलोक रंजन  जी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इस कार्य को प्रारंभ किया इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार भी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज