समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम पश्चिमी यूपी के उपाध्यक्ष पं. गौरव शर्मा ने बताया की सीवर लाइन डालने के कार्य पूरा होते ही बारिश होने पर सडकों पर गहरे गढ्ढे हो गए। इन गढ्ढों में भरा पानी अंदर ही अंदर लोगों के मकानों की नींव तक पहुंच गया है और मकान धंसने भी लगे हैं। इन मकानों के गिरने का भी डर बना हुआ हैं। जल निगम व उसके अधिकारी तो सुनने को तैयार ही नहीं है। गाँव पूरा नर्क बन गया हैं। इनके कर्मचारियों ने गांव की मिटटी तक को बेच दिया गाँव के लोग जब घरों से अपनी गाडियां लेकर निकलते है तो गढ्ढों में गाडी गिरती है गाडियों के बम्पर टूट जाते हैं। हमारे गाँव में रिस्तेदारों ने भी आना जाना बंद कर दिया है, कहते है कि हमारी घाडी में नूकसान हो जायेगा आप कहीं बाहर ही हमसे मुलाकात कर लो, में जल निगम और नगर निगम से कहना चाहता हूँ अपनी आंखें खोले और अधिकारियों व ठेकेदार को जमीनी स्तर पर आकर हमारे गाँव की हालत देखनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment